Chindwara. जिले में रहने वाले काले परिवार के यहां पर शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब ढोकला खाते समय ठसका लगने से दुल्हन की मौत हो गई। यानी जिस घर से दुल्हन की डोली उठनी थी, उसी घर से उसकी अर्थी उठी। शादी 20 मई को होनी थी। बताया जा रहा है कि, शादी की रस्मों के बीच दुल्हन मेघा काले ढोकला खा रही थी। तभी अचानक उसे ठसका लगने से उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है। मौके से नाश्ते के सैंपल ले लिए गए है जिसे एसएफएल जांच के लिए भेजा गया है।
सदमे में परिजन
बुधवारी बाजार में रहने वाली 29 वर्षीय युवती मेघा काले पिता प्रमोद महादेव काले की 20 मई को पुणे से बारात आने वाली थी, शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थी, दुल्हन को हल्दी और मेहंदी भी लग चुकी थी, सारे मेहमान आ चुके थे, हंसी खुशी का माहौल था, लेकिन अचानक ढोकले का ठसका लगा। जिससे वह लगातार खांसती रही। जब हालत बिगड़ी को परिजन मेघा को अस्पताल ले गए, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जरा से ठसका लगने से हुई मौत के बाद परिजन और आसपास के रहने वाले लोग सदमें में है।